माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपवास किया 

   कानपुर : आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने पदाधिकारियों के साथ अपने आवास पर उपवास किया।उक्त विज्ञप्ति उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र  दीक्षित ने बताया कि पीड़ित प्रधानाचार्यो,शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सहभागिता करते हुए अपना- अपना ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी,उप मुख्यमंत्री जी तथा प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को भेजें।उक्त कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शारदा नगर स्थित आवास पर आयोजित हुआ।आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर को पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।मांगों में प्रमुख रूप से गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बी के मिश्रा का 2 माह का वेतन अवरुद्ध करने, मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर के प्रधानाचार्य डॉ संत कुमार दीक्षित का एक माह का वेतन अवरद्ध करने,फेयर कमेटी इंटर कॉलेज मकनपुर कानपुर नगर के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार कटियार का 3 वर्ष से अधिक अवधि का वेतन अवरुद्ध करने,बिल्लौर इंटर कॉलेज  बिल्हौर के वरिष्ठ  प्रवक्ता श्री सुरजीत सिंह यादव का 6 माह का वेतन और  अवरुद्ध करने,आदर्श बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी  दिनेश कुमार का 2 माह का वेतन अवरुद्ध करने, मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सहायक लिपिक पंकज कुमार वर्मा का वेतन अवरुद्ध करने तथा श्री लालमणि इंटर कॉलेज  रेउना कानपुर नगर के सहायक लिपिक पवन कुमार त्रिपाठी का जीपीएफ खाता आवंटित न करने के कारण वेतन अवरुद्ध करने,जी पी जी जूही के सहायक लिपिक निरंजन गुप्ता का वेतन भुगतान, भास्करानंद इंटर कॉलेज नरवल के सहायक अध्यापक श्री मुन्ना लाल तिवारी के प्रवक्ता संस्कृत के पद पर पदोन्नति, डीएमयू इंटर कॉलेज कानपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह की कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति, सिद्दीकी फैजआम इंटर कॉलेज कानपुर के सहायक अध्यापक रूआब खा की प्रवक्ता नागरिक शास्त्र पद पर पदोन्नति तथा प्रबंधक के हस्ताक्षर प्रमाणन आदि शामिल हैं।